हजारीबाग, अगस्त 30 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। नवयुवक युवा क्लब नावाटांड द्वारा आजसू पार्टी की ओर से आयोजित सुदेश महतो फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाटांड के फुटबॉल मैदान में किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष लीलो महतो, जिला सचिव महादेव देहाती, समाजसेवी सुरेश राम आदि ने फीता काटकर किया। टूर्नामेंट का पहला मैच बकसपुरा बनाम सीधाबारा की टीमों के बीच खेला गया। काफी रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण मुकाबले में बकसपुरा की टीम एक गोल से विजयी रही। मैच का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मैदान में जुटी। आयोजक ने बताया कि नॉकआउट टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें शामिल हो रही है। जिसमें आजसू पार्टी द्वारा विजेता टीम को 21 हजार तथा उपविजेता टीम को 15 हजार रूपये देकर सम्मानित किया जाएगा। ...