रांची, अप्रैल 26 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिले के झालदा निवासी आईवी अधिकारी मनीष रंजन मिश्रा के घर पहुंचे। उन्होंने दिवंगत मनीष रंजन को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार से मिलकर ढांढ़स बंधाया। मुलाकात के दौरान दिवंगत मनीष के 10 वर्षीय पुत्र समृद्ध मिश्रा काफी भावुक हो गया और सुदेश महतो की गोद में बैठकर घटना का विवरण साझा किया। समृद्ध ने बताया कि गोलीबारी शुरू होते ही उसके पापा ने उसे, उसकी बहन और अन्य लोगों को बचाने की कोशिश की। तभी पास खड़ा इंडियन वर्दी में एक आतंकवादी, जिसे उसके पापा भारतीय सैनिक समझ बैठे, ने सामने से गोली मार दी। समृद्ध की बातें सुनकर वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो उठे। ज्...