रांची, मई 2 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने शुक्रवार को सिल्ली के रुगड़ी टोला स्थित ठाकुर बाड़ी मंदिर परिसर में नव निर्मित भवन का उदघाटन किया। ज्ञात हो कि विधायक मद की राशि से निर्मित भवन का आधारशिला वर्ष 2024 को तत्कालीन विधायक सुदेश कुमार महतो ने रखी थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में पूजा के आयोजन एवं श्रद्धालुओं के परेशानी को लेकर पूजा समिति के आग्रह पर इस भवन के निर्माण का आधारशिला रखी गयी थी। उन्होंने निर्माण कार्य पूरा होने पर मंदिर समिति की प्रशंसा की। इससे पूर्व ठाकुरबाड़ी समिति के दिवंगत सदस्य रवि साई के चित्र पर सुदेश कुमार महतो, जयपाल सिंह, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक आदि ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। वहीं उनके घर जाकर कर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त कर...