रांची, मई 3 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने सिल्ली के रुगड़ी टोला स्थित ठाकुर बाड़ी मंदिर परिसर में रिया टैलेंट हब का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। संचालक रिया पाठक ने बताया कि उनका सपना था एक ऐसा डांस स्कूल खोलना जहां बच्चों को आधुनिक सुविधाओं के साथ प्रशिक्षण मिले। कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष वीना चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, संजय सिद्धार्थ, जयपाल सिंह सहित कई गणमान्य और ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...