रांची, अगस्त 9 -- रांची। अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा में रहकर सपरिवार पारंपरिक श्राद्धकर्म को निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को श्राद्धकर्म के पांचवें दिन स्थानीय मान्यताओं के अनुरूप अपने परिजनों के साथ परंपरागत रस्म निभायी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीणों संग अपने पैतृक गांव की स्थिति का भी निरंतर जायजा ले रहे हैं। शनिवार को भी उन्होंने स्थानीय लोगों संग गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने कहा है कि सुदृढ़ गांव और सशक्त राज्य ही देश की नींव है। बता दें कि शनिवार को ही पूरे विश्व में आदिवासी दिवस मनाया गया। इसे लेकर उन्होंने एक्स पर लिखा-आदिवासी है प्रकृति का प्रहरी अमर/दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!/अमर रहें! अमर रहें!

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...