गौरीगंज, जुलाई 21 -- 50 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया मार्ग के दोनों तरफ बसे 30 गांवों के लोगों को मिलेगी आवागमन में सुविधा अमेठी। संवाददाता शुकुल बाजार विकास खंड के अतर्गत ऊंचगांव-दूधाधारी सुदृढ़ और चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए पीडब्लूडी विभाग ने 20 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए शासन को भेजा है। इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण होने के बाद सड़के के दोनों तरफ बसे 30 गांवों की हजारों की आबादी को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। लगभग 15 किलोमीटर लंबे ऊंचगांव-दूधाधारी मार्ग का निर्माण पांच साल पहले किया गया था। लेकिन इस समय सड़क दुर्दशाग्रस्त हो चुकी है। सड़क की गिट्टियां उखड़कर बिखरी हुई हैं। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों की समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने सड़क का सर्वेक्षण...