लखनऊ, नवम्बर 29 -- नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को कहा कि नगरीय सेवाएं भविष्योन्मुख होने के साथ ही सुदृढ़, टिकाऊ और समावेशी हो। उन्होंने स्थानीय निकाय निदेशालय में विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश विषय पर आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि शहरी नियोजन, आवास, अवसंरचना, मास्टर प्लानिंग, सुशासन और तकनीक आधारित प्रशासन को अधिक सशक्त बनाने की जरूरत है ताकि प्रदेश के नगर राष्ट्रीय विकास दृष्टि से जुड़कर विकसित भारत में अपना योगदान दे सकें। विकसित भारत-2047 के लक्ष्य में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभाने की क्षमता रखता है। प्रदेश में शहरी विकास के क्षेत्र में निरंतर सकारात्मक परिवर्तन हो रहे हैं-चाहे वह मूलभूत सुविधाओं का उन्नयन हो, सुरक्षा व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, वायु प्रदूषण में सुधार, स्वच...