किशनगंज, जून 11 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधिं एचएससी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ मानी जाने वाली एएनएम की भूमिका ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण और प्रसव पूर्व देखभाल एवं स्वास्थ्य जागरूकता, परिवार नियोजन और मातृ-शिशु स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की सफलता की धुरी है। अब जिले में इन सेवाओं को एक नई गति मिलने जा रही है। राज्य सरकार द्वारा जिले में 219 एएनएम की नई पदस्थापना की गई है, जिनमें से 210 इनमें कई ने संबंधित प्रखंडों में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बाकी शेष भी जल्द ही योगदान करेंगी। इससे जिले के सुदूरवर्ती और दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच में अभूतपूर्व सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। एएनएम की नियुक्ति से जिले की प्राथमिक स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, जो वर्षों से संसाधनों की कमी से जूझ रही थी। खासक...