मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार एवं झारखंड एनसीसी निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज ने गुरुवार को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मुजफ्फरपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुदूर गांव के बच्चों को भी एनसीसी से जोड़ जाएगा। इसके लिए आगामी दिनों में गांवों में कैंप का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे चक्कर मैदान स्थित एनसीसी मेस में उन्हें कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। गोबरसही स्थित एनसीसी कैंटीन व 10 नंबर बैरक का निरीक्षण किया। फिर वहां से कंपनीबाग स्थित संयुक्त भवन स्थित एनसीसी ग्रुप मुख्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीलकमल, सेना मेडल व विशिष्ट सेवा मेडल भी मौजूद रहे। एडीजी यहां 02 बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर, 07 बिहार बटालियन एनसीसी छपरा,...