गुमला, नवम्बर 28 -- गुमला, प्रतिनिधि। डीआरडीए निदेशक विद्या भूषण कुमार ने शुक्रवार को रायडीह प्रखंड के सुरसांग,कोब्जा और कोंडरा पंचायतों में आयोजित आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जाति,आवासीय, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, दाखिल-खारिज,भूमि नापी आदि सेवाओं के स्टॉल देखे। निदेशक ने शिविर में पहुंचे ग्रामीणों से बातचीत की और उपस्थित पदाधिकारियों को आवेदनों व शिकायतों का ऑन द स्पॉट निपटान करने का निर्देश दिया। सुरसांग में निरीक्षण के समय तक जन्म,मृत्यु,जाति,आय व आवासीय के छह प्रमाण पत्र निर्गत किए गए थे। स्वास्थ्य शिविर में 162 ग्रामीणों की जांच हुई। केवाईसी के 48,जॉब कार्ड नवीनीकरण के पांच और 20 नए जॉब कार्ड बनाए गए। तीनों पंचायतों में कुल छह माताओं का गोदभर...