चतरा, नवम्बर 6 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि। प्रखण्ड के सुदूरवर्ती क्षेत्र पीरी पंचायत के टुटकी गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को श्रमदान कर चार कीलोमीटर सड़क का मरम्मती कर डाला। ग्रामीणों ने लोसोदाग से लेकर कबरा तक चार किमी सड़क में बने गड्ढे को भरकर चलने लायक बना दिया है। ग्रामीण यह कार्य गूंज संस्था नई दिल्ली के सहयोग और जनसेवा परिषद हजारीबाग के प्रयास से श्रमदान कर यह सड़क बनाया है।ग्रामीणों के बीच जनसेवा परिषद के द्वारा सड़क बनाने का सुझाव दिया गया कि सरकार के भरोसे रहने से हर समस्या का समाधान तुरंत नहीं होगा। इसलिए खुद काम करें और सरकार को संदेश पहुंचाएं कि कोई भी सरकारी विभाग के पदाधिकारी के साथ-साथ विधायक और सांसद हमलोगों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे है। सिर्फ वोट के समय गांव में वोट मांगने आते हैं। किन्तु हमारी सड़क,बिजली,पानी,शिक्षा जैसी...