गढ़वा, सितम्बर 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। केंद्र सरकार द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम बेला टोपनो, रेड क्रॉस सोसाइटी के पेट्रॉन सदस्य डॉ यासीन अंसारी, रेड क्रॉस के चेयरमैन डॉ मुरली प्रसाद गुप्ता, रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी, समाजसेवी दया शंकर गुप्ता, उमेश अग्रवाल, डॉ एकरामुद्दीन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में 20 यूनिट रक्तदान किया गया। मौके पर बीडीओ ने केंद्र सरकार द्वारा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर आयोजन करने के लिए सामुदायिक स्वास...