गढ़वा, नवम्बर 15 -- गढ़वा, कोर्ट प्रतिनिधि। राज्य गठन के 25 वर्ष के कालखंड में सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम किए हैं। झारखंड के गठन के 25 वर्षों में राज्य की कानून व्यवस्था के संदर्भ में एक उल्लेखनीय बात यह है कि इन वर्षों में राज्य में तीन बार राष्ट्रपति शासन लागू हुआ है। पहली बार 19 जनवरी 2009 से 30 दिसंबर 2009 तक, दूसरी बार एक जून 2010 से 11 सितंबर 2010 तक और तीसरी बार 18 जनवरी 2013 से 13 जुलाई 2013 तक राष्ट्रपति शासन लागू रहा। उक्त अवधि में राज्य में लगातार राजनीतिक अस्थिरता रही। उसके कारण गठबंधन सरकारों के टूटने और निर्दलीय विधायकों के बाहर आने के कारण राज्य में राष्ट्रपति शासन की आवश्यकता पड़ी। उक्त राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद झारखंड ने शिक्षा, उद्योग और खनन क्षेत्र में विकास की दिशा में मजबूत...