रामगढ़, नवम्बर 10 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि। दुलमी प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्राम उरबा में रविवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट का सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करता है। इससे गांवों की खेल प्रतिभाओं को निखारने और आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेने के लिए एंट्री करा चुकी है, टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार बड़ा खस्सी, द्वितीय पुरस्कार छोटा खस्सी व तृतीय पुरस्कार जर्सी और फुटबॉल रखा गया है। उद्घाटन मुक़ाबले में उरबा बनाम माथागोड़ा के बीच मैच खेला गया। जिसमें माथागोड़ा की टीम पेनाल्टी श...