बलिया, दिसम्बर 10 -- रानीगंज। श्री सुदिष्ट बाबा के धनुष यज्ञ मेले में बुधवार की शाम लगभग चार बजे बैरिया थाना क्षेत्र के भरत छपरा गांव की निवासी ज्योति पत्नी धनु अपनी 10 वर्षीय बेटी पायल के साथ मेला देखने गई थी। बेटी ने छोला खाने की जिद्द किया तो उसकी मां उसे लेकर छोले की दुकान की ओर जा रही थी, अभी वह छोले की दुकान पर पहुंची भी नहीं थी कि एक उचक्का तेजी ज्योति की बेटी पायल की ओर लपका और पलक झपकते पायल के गले से सोने का लाकेट खिंचकर भाग निकला। पायल की मां और उसके साथ गई महिलाओं ने उचक्के का पीछा भी किया परन्तु वह भागने में सफल रहा। पायल की मां ने बताया कि जहां उचक्के ने इस बारदात को अंजाम दिया वहां कोई पुलिस वाले नहीं थे। महिला ने डायल 112 को फोन किया तब वहां डायल 112 की गाड़ी पहुंची। हालांकि उचक्का का कुछ पता नहीं चला। पीड़ित महिला का कहना थ...