मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- मैनपुरी। शहर के सुदिती ग्लोबल एकेडमी में वीर बाल दिवस के मौके पर विद्यार्थियों को भारतीय इतिहास के अद्वितीय साहस और बलिदान से परिचित कराने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सिंह कालरा, राजेश अरोड़ा, ज्ञानी हरि सिंह, हरदीप सिंह, मनजीत सिंह व विद्यालय प्रबंध निदेशक डॉ. लव मोहन ने चार साहिबजादे चलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अतिथियों ने चार साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान, धर्मनिष्ठा एवं सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के महान जीवन आदर्शों पर प्रकाश डाला। विद्यालय में प्रसिद्ध एनिमेटेड फिल्म चार साहिबजादे का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को 26 दिसंबर के ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया गया। इसके पश्चात माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीर ब...