मैनपुरी, सितम्बर 8 -- सुदिती ग्लोबल एकेडमी मैनपुरी में कक्षा 5 से 9 एवं 11वीं के विद्यार्थियों के लिए कुकिंग विदाउट फ्लेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, स्वास्थ्य जागरूकता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना था। छात्र-छात्राओं ने कल्पनाशक्ति और कौशल से ऐसे व्यंजन प्रस्तुत किए, जिन्होंने निर्णायकों और उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। किसी ने ब्रेड से बनी रस मलाई और टैकोस बनाए तो किसी ने ठंडी ठंडाई, मखवास, कॉर्न चाट, फ्रूट कस्टर्ड और पापड़ स्नैक प्रस्तुत किए। वहीं नाचोज चाट, पेरि-पेरि सैंडविच, गुआकामोले और न्यूटन का एप्पल सैंडविच जैसे आधुनिक व्यंजन भी आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों ने व्यंजनों को डिफ्यूजन डिलाइट, होस्टल स्पेशल केक और रोल्स विद फुल ऑफ लव जैसे रचनात्मक नाम भी दिए। निर्णायक मंडल में वरिष्ठ प्र...