मैनपुरी, जुलाई 23 -- शहर के सुदिती ग्लोबल एकेडमी में थ्री यूपी एनसीसी बटालियन द्वारा एनसीसी कैडेट्स चयन रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में बटालियन के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल नीरज सिंह के मार्गदर्शन में सूबेदार किशन बहादुर थापा, हवलदार यमबहादुर राना, हवलदार दिनेश कुमार ने एनसीसी के निर्धारित मानकों के अनुसार विद्यार्थियों को सीनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट्स के लिए चयनित किया। प्रधानाचार्य डा. राम मोहन ने कहा एनसीसी एक ऐसा संगठन है जो राष्ट्र के निर्माण में युवाओं को सक्रिय भागीदार बनाता है। यह नैतिकता, देशभक्ति, और दिव्यता के गुणों को दिखाने का सशक्त माध्यम है। इस संगठन में सम्मिलित होने से विद्यार्थियों को सामाजिक और राष्ट्रीय दायित्व का भाव होता है जो उन्हें एक संतुलित और अनुशासित जीवन जीने के लिए तैयार करता है। मुख्य चयन अधिकारी सूबेदार किशन ...