फिरोजाबाद, अगस्त 17 -- टूंडला। सुदिती ग्लोबल अकादमी में स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। मुख्य अतिथि मदन प्रताप सिंह और शालू सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद छात्रों ने देशभक्ति गीत, गुजराती नृत्य, मराठी नृत्य, राधा कृष्ण के नृत्य, हिंदी, अंग्रेजी भाषण, कविता एवं कृष्ण रासलीला की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय संस्थापक किताब सिंह द्वारा बच्चों का मनोबल बढ़ाया। विद्यालय के निर्देशक कुसुमवीर सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य कमल कौशिक ने कहा कि देश को आजाद करने में बहुत से क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया था। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य ईपी राफेल, अजय यादव, हिमांशु राजौरिया, आशीष श्रीवास...