मैनपुरी, नवम्बर 19 -- सुदिती ग्लोबल एकेडमी में 19 से 30 नवंबर 2025 तक स्कूल सिनेमा के सहयोग से भव्य अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, रचनात्मक क्षमता, जीवन मूल्यों और सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। पहली बार जिले में बच्चों के लिए इतने बड़े स्तर पर फिल्म महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। महोत्सव में विश्व के विभिन्न देशों से चयनित 100 से अधिक प्रेरक, शिक्षाप्रद और मूल्यपरक फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इन फिल्मों का चयन बच्चों की भावनात्मक समझ, सामाजिक संवेदनशीलता, नैतिक मूल्यों, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता के विकास को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यह आयोजन मैनपुरी जनपद के सभी सीबीएसई संबद्ध विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए पूर्णतः खुला है।...