मैनपुरी, नवम्बर 15 -- सहोदया स्कूल्स एसोसिएशन मैनपुरी के तत्वाधान में सेठ चन्नूराम बजाज मैमोरियल पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों ने उत्साहपूर्ण सहभागिता दर्ज कराई। शुभारंभ प्रबंधक पुनीत चांदना, अमित कुमार (बॉबी) व अन्य विद्यालय समिति सदस्य, प्रधानाचार्य उपेंद्र नाथ मिश्र, दिनेश अरोरा आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। क्विज प्रतियोगिता में सुदिति ग्लोबल स्कूल की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि केपी चिल्ड्रंस स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लॉर्ड कृष्णा एकेडमी, सैनिक स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल एवं दून इंटरनेशनल स्कूल की टीमों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अन्य सभी प्रतिभागी स्कूलों को प्रतिभा...