मैनपुरी, जुलाई 12 -- सुदिती ग्लोबल एकेडमी में विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स को सर्टिफिकेट ए एवं बी के लिए संपन्न परीक्षा में सर्वोच्च ए ग्रेड में उत्तीर्ण होने पर प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा. राम मोहन ने सभी कैडेट्स को प्रार्थना सभा के मंच पर आमंत्रित कर उनके उज्जवल प्रदर्शन के लिए बधाई दी और प्रमाणपत्र वितरित किए। डा. राम मोहन ने कहा कि एनसीसी छात्रों को न केवल अनुशासन और संगठन का पाठ पढ़ाता है, बल्कि यह उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र सेवा की भावना को भी जागृत करता है। हमारे सभी कैडेट्स ए ग्रेड में उत्तीर्ण हुए हैं, यह गर्व की बात है। थ्री यूपी एनसीसी यूनिट के कर्नल नीरज सिंह के निर्देशन में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा. ओमेश कुमार, ऑफीसर शशांक दुबे के प्रशिक्षण में कैडेट्स ने यह स्वर्णिम सफलता अर्जित की। ए...