मैनपुरी, नवम्बर 17 -- सहोदया स्कूल एसोसिएशन मैनपुरी के तत्वावधान में सेठ चुन्नूराम बजाज मैमोरियल पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयी क्विज प्रतियोगिता में सुदिती ग्लोबल एकेडमी ने एक बार फिर अपना वर्चस्व स्थापित किया। इस प्रतियोगिता का विषय भारत से विश्व तक था, जिसमें इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, खेल, कला-संस्कृति और करंट अफेयर्स के प्रश्न शामिल थे। विद्यालय की ओर से कक्षा 11 की अदिति और मानस यादव ने प्रतिभाग किया। दोनों ने अपनी गहरी जानकारी, त्वरित उत्तर देने की क्षमता और प्रभावशाली प्रस्तुति से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया तथा सभागार में उपस्थित सभी लोगों की तालियाँ बटोरीं। क्विज प्रतियोगिता के साथ-साथ खो-खो प्रतियोगिता में भी विद्यालय ने शानदार सफलता अर्जित की। सुदिती ग्लोबल में आयोजित मैनपुरी सहोदया इंटर स्कूल...