मैनपुरी, अगस्त 25 -- शहर के सुदिती ग्लोबल एकेडमी की अंडर-17 खो-खो टीम ने सीबीएसई क्लस्टर-19 फाइनल में जीत दर्जकर विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया। स्टेप टू सक्सेस स्कूल, मेरठ में एसएमएस दत्ता मैमोरियल पब्लिक स्कूल खटीमा उत्तराखंड के विरुद्ध खेले गए फाइनल में सुदिती की टीम ने अंतिम डेढ़ मिनट पूर्व ही 10 अंकों की लीड बनाकर शानदार जीत हासिल की। क्वार्टर फाइनल में सुदिती की टीम ने सेंट एंड्रूज स्कूल आगरा को छह अंकों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में मेजबान टीम स्टेप टू सक्सेस स्कूल मेरठ को भी पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। टीम का नेतृत्व कप्तान अभिषेक ने किया। अन्य खिलाड़ी विकास, अरविंद, निलेश, अंशु, अंशुल, शिववीर, अंबर और खुशाल ने अच्छा प्रदर्शन किया। अब यह टीम गांधी नगर गुजरात में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता ...