औरैया, नवम्बर 14 -- शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय सुदिति ग्लोबल अकादमी में गुरुवार को बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा में विद्यालय की प्रधानाचार्य कंचन लता तिवारी ने सरस्वती वंदना कर तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने चाचा नेहरू के जीवन, उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान और बच्चों के प्रति उनके अथाह स्नेह पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों का बचपन ही समाज और देश का भविष्य संवारता है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विशेष प्रार्थना सभा रही, जिसका संचालन बेवी सोनी ने किया। बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित इस प्रार्थना सभा में विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकाओं ने बच्चों के लिए विभिन्न प्रस्तुतियाँ दीं। प्रधानाचार्य कंचन लता तिवारी द्वारा प्रस्तुत गीत 'बच्चे मन के सच्चे'...