बुलंदशहर, मई 30 -- बहलीमपुरा स्थित जालान शिव मंदिर में चल रही श्रीमद भागवत कथा में कथाव्यास डा. शंकरानंद महाराज ने श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता की कथा सुनाई। कथा सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। श्रीकृष्ण के जयकारों से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। कथा के समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा के अंतिम दिन कथाव्यास ने अपनी कथा में कहा की कैसे अत्यंत गरीब सुदामा अपनी पत्नी के आग्रह पर, मात्र मुट्ठी भर सूखे चावल लेकर अपने बालसखा द्वारकाधीश कृष्ण से मिलने द्वारका पहुंचे। द्वारपालों द्वारा रोके जाने पर जैसे ही कृष्ण को सुदामा के आने का पता चला वे नंगे पैर दौड़ते हुए महल से बाहर आए और अपने मित्र को गले लगा लिया। कृष्ण ने स्वयं अपने मित्र के चरण धोए और उन्हें सम्मानपूर्वक अपने प...