शाहजहांपुर, अप्रैल 19 -- डा़ सुदामा प्रसाद बाल विद्या मन्दिर कन्या इण्टर कालेज में एक्टिविटी दिवस मनाया। शिक्षिका प्राची त्रिवेदी के दिशा निर्देशन में छात्रों को योगा, एरोबिक एक्सरसाइज़ कराया गया। तथा स्काउट गाइड के हिन्दी में सुलेख रीतू अरोड़ा ने कराया। एरोबिक एक्सरसाइज़ में छात्रा दिव्या दुबे, अर्पिता, ईबा, जेसिका, शिवांशी एवं योगा में वैष्णवी, अनामिका, यशी, रोशनी, शिवांशी ने श्रेष्ट प्रदर्शन किया। सुलेख में कक्षा छह का छात्र अंश तिवारी, सात कक्षा की छात्रा अनन्या सक्सेना, शिवांशी गुप्ता, आठ की सिद्धि और सावनी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...