पलामू, नवम्बर 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर मोहल्ले में पाटन थाना क्षेत्र के सहदेवा गांव निवासी 25 वर्षीय सुदामा ठाकुर की हत्या मामले के दो नामजद आरोपी सब्बू एवं छोटू ने मंगलवार की शाम में मेदिनीनगर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। चैनपुर थाना की पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर हत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयास तेज कर दी है। चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि पुलिस के दबाव में दोनों आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। आरोपियों को डिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा। 20 नवंबर के रात में पाटन थाना क्षेत्र के सहदेवा गांव निवासी 25 वर्षीय सुदामा ठाकुर की धारदार हथियार से मारकर तथा गला घोटकर हत्या कर दी गई थी। साक्ष्य छिपाने के लिए शव को सेफ्टी टैंकी में फेक दिया गया था। 21 न...