सिद्धार्थ, जून 20 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। बुढ़िया टायर गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत गुरुवार की रात कथावाचक पंडित भगवान दास मिश्र ने सुदामा चरित्र और रुक्मिणी विवाह का भावपूर्ण वर्णन किया। वर्णन सुन कर श्रोता भावविभोर हो उठे। उन्होंने सुदामा और श्रीकृष्ण की मित्रता, सुदामा की गरीबी, भक्ति और श्रीकृष्ण द्वारा उनकी दरिद्रता दूर करने की कथा का ऐसा चित्रण किया कि श्रोता भावविभोर हो उठे। कथा में बताया गया कि कैसे भगवान अपने सच्चे भक्त की भक्ति से प्रसन्न होकर बिना कहे ही उसकी हर मनोकामना पूर्ण कर देते हैं। इसके साथ ही रुक्मणी विवाह प्रसंग में रुक्मणी जी की श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति, उनका प्रेम पत्र और श्रीकृष्ण द्वारा रुक्मिणी हरण कर विवाह करना श्रोताओं को बेहद रोचक और प्रेरणादायक लगा। कथा स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु...