कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन कथा सुनने उमड़ी भक्तों की भीड़ फोटो- महेवाघाट, हिंदुस्तान संवाद। सरसवां ब्लॉक के ग्राम देवरी गोराजू में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास पं. अनुज कृष्ण शास्त्री ने सुदामा चरित्र एवं राजा परीक्षित मोक्ष प्रसंग का वर्णन किया। इस दौरान कथा सुनते हुए श्रोता भावविभोर हो गए। कथा वाचक ने कहा कि सच्ची मित्रता में न तो अमीरी मायने रखती है और न ही गरीबी। भगवान श्रीकृष्ण ने अपने बचपन के मित्र सुदामा की दरिद्रता देखकर अश्रुपूर्ण नेत्रों से उन्हें अपने राज सिंहासन पर बैठाया। उन्होंने सुदामा को उलाहना देते हुए कहा कि जब वह कठिन परिस्थितियों में थे तब अपने मित्र के पास आने में हिचकिचाए क्यों? उन्होंने कहा कि सुदामा ने मित्रता को सर्वोपरि रखते हुए श्रीकृष्ण से कुछ भी नहीं मांगा। य...