बदायूं, जनवरी 24 -- बदायूं, संवाददाता। मोहल्ला कृष्णापुरी के श्रीजी रिसार्ट में आयोजित श्रीमदभागवत कथा शुक्रवार को परीक्षित मोक्ष के साथ संपन्न हो गयी। सुदामा चरित्र का प्रसंग सुनकर श्रृद्धालु भावुक हो गये। अंतिम दिन कथा व्यास गोपाल शरण महाराज ने कहा भगवान को अहंकार सें नहीं भक्ति से पाया जा सकता है। अंहकारी को कभी भगवान की भक्ति नहीं मिलती है। अहंकार ही भगवान का भोजन है। जहां अहंकार आ जाता है वहां भगवान की कृपा खत्म होती चली जाती है। वेदियों का पूजन उमेश शास्त्री ने कराया। संचालन कामेश पाठक ने किया। विशाल मौर्य, उपासना मौर्य, दीपमाला मौजूद थे। आयोजन ने बताया कि आज भंडारा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...