मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- मुरादाबाद। सूर्य नगर लाइनपार स्थित कृष्णा पब्लिक इंटर कॉलेज के पास चल रही श्रीमद्भागवत कथा को गुरुवार को विश्राम दिया गया। अंतिम दिन कथा व्यास कृष्ण कांत शास्त्री ने सुदामा चरित्र का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि सुदामा और कृष्ण की मित्रता निस्वार्थ और प्रेम से अभिभूत थी। मित्रता ऐसी ही होनी चाहिए। इसके बाद पंडाल में हवन हुआ। बाद भगवान को भोग लगाया गया और भंडारा किया गया। अंत में आयोजक मंडल एवं सहयोगियों को सम्मानित किया गया और कथा व्यास को विदाई दी गई। व्यवस्था में रचना शर्मा, सीनू, लक्ष्मी, शुक्लानी, मीना, रजनी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...