औरैया, नवम्बर 17 -- फोटो: 12 भागवत कथा कहते कथावाचक। रुरुगंज, संवाददाता। बिधूना विकासखंड के रुरुखुर्द गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में सोमवार को सातवें दिन कथा वाचक नन्दकिशोर पाण्डेय महाराज ने भगवान कृष्ण की लीला, सुदामा चरित्र और राजा परीक्षित मोक्ष का भावपूर्ण वर्णन किया। कथा के दौरान पाण्डेय महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण जन्म-जन्मांतर के पापों का नाश करता है और मनुष्य को मोक्ष की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि जीवन में अच्छे कर्म ही मनुष्य के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। सोमवार के दिन कथा में सबसे अधिक भावनात्मक क्षण तब आया जब सुदामा चरित्र की लीला का वर्णन हुआ। अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो, दर पे सुदामा गरीब आ गया है। जैसे भजन पर श्रोता भाव-विह्वल हो उठे। कथा में बताया गया कि सुदामा की पत्नी ने घर की दयनीय स्थ...