फतेहपुर, दिसम्बर 29 -- जाफरगंज। क्षेत्र के नारायनपुर स्थित मां पन्थेश्वरी धाम में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के अंतिम दिन सोमवार को भागवताचार्य गोपाल शुक्ला ने श्रोताओं को कृष्ण सुदामा की मित्रता पर बहुत ही मार्मिक कथा सुना कर भक्तों भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर यजमान बबलू यादव, बीरेंद्र यादव, राम सुफल यादव, अमर सिंह, जय नारायन समेत तमाम श्रोता मौजूद रहे। आयोजक ने बताया कि मंगलवार को रामलीला एवं कन्या भोज के साथ भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...