उन्नाव, जनवरी 1 -- हिलौली। ब्लाक हिलौली के गांव बाजखेड़ा में स्थित मां पूर्वी देवी मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के नवें दिन कथावाचक अशोक शास्त्री ने सुदामा मित्रता का मार्मिक प्रसंग सुनाया। कथा सुनकर सभी भक्त भाव विभोर रहे। कथावाचक ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण व सुदामा गुरु संदीपनि मुनि के आश्रम में एक साथ शिक्षा दीक्षा ग्रहण किया। बाद में दोनों ही मित्र बड़े होकर अलग अलग अपने निजी धाम में रहने लगते हैं। सुदामा गरीब हो जाते हैं। पत्नी सुशीला के साथ झोपड़ी में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे थे। पत्नी ने पुराने मित्र की याद दिलाते हुए उनसे मिलने का आग्रह किया तो सुदामा अपने सखा से मिलने द्वारिका पुरी जाते हैं। परम् मित्र का अत्यंत स्वागत कर त्रिलोकीनाथ ने सब कुछ जानते हुए उन्हें दो लोकों का राजा बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...