मथुरा, मई 15 -- नवादा अन्तर्गत सुदामापुरी में मियावाकी पद्धति से नगर निगम द्वारा लगाए गए 18 हजार पौधों का निरीक्षण नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने करते हुए पौधों की समुचित देखभाल करने के लिए निर्देश दिए। बताते चलें कि नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा सुदामापुरी में नगर निगम द्वारा मियावाकी पद्धति से 18 हजार पौधे लगाए गए हैं। इन पौधों की निरंतर देखभाल की रही है। बुधवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने सुदामापुरी में कराए गए वृक्षारोपण (वानिकी) का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पौधों/वृक्षों की समुचित देखभाल एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए। मुख्य अभियंता निर्माण को निर्देशित किया गया कि वृक्षों की सुरक्षा के लिए बाउन्ड्रीबॉल मरम्मत एवं तार फैसिंग करायी जाए। साथ ही वृक्षों में सिंचाई की समुचित व्यवस्था की जाए...