धनबाद, मई 6 -- भौंरा/चासनाला। पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा फोर ए पेंच से सुदामडीह रेलवे साइडिंग में कोयला ट्रांसपोर्टिंग के आंड में कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक मामले में अभी जांच चल ही रहा है। कि रविवार की रात सुदामडीह रेलवे साईडिंग में आधा कोयला अनलोड कर एक हाईबा बाकी कोयला लेकर भागने का प्रयास कर रहा था। तभी उक्त हाईबा को कांटा घर के कर्मियों ने साइडिंग में तैनात सीआईएसएफ के जवानों के मदद से धरदबोचा। सीआईएसएफ के जवान संजीव कु सिंह ने उक्त हाईवा के चालक सह चालक के साथ उसके एक अन्य साथी को पकड़ लिया। सीआईएसएफ अधिकारियों ने पुछताछ कर सुदामडीह पुलिस के हवाले कर दिया है। वही इस संबंध में सीआईएसएफ ने महाप्रबंधक को लिखित जानकारी देते हुए कहा है कि हाईवा से कोयला चोरी करने के साथ हाईवा मालिक द्वारा धमकी देने साथ ही सरकारी कार्य ...