धनबाद, जून 4 -- चासनाला, प्रतिनिधि। आद्रा रेल मंडल के सुदामडीह रिवर साइड रेलवे फाटक के समीप अंडर पास का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है। जिसे लेकर मंगलवार को रेलवे विभाग पूरी तैयारी के साथ पहुंचा। विभिन्न विभागों के अधिकारी, रेल पुलिस व सुदामडीह पुलिस के साथ दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे। कार्य के दौरान आद्रा - भागा रेल लाइन परिचालन ब्लॉक रहा। वही शाम 6:35 मिनट पर रेल परिचालन पुनः प्रारंभ कर दिया गया। हालांकि प्रशासन ने आवागमन को देखते हुए फाटक खुला रहा। जिससे स्थानीय लोगो को कोई दुविधा नही हुई। बताते चले कि 24 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाटडीह नार्थ केबिन, सुदामडीह रिवर साइड, कांड्रा मार्सलिंग यार्ड आदि रेलवे फाटक के अंडर पास का ऑन लाईन उद्घाटन किया था। जिससे आम जनता को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। फाटक बंद होने से स्कू...