धनबाद, नवम्बर 12 -- चासनाला । सुदामडीह थाना क्षेत्र के सुदामडीह रिवर साइड चांदनी चौक के समीप रहने वाले बीसीसीएल कर्मी कमल केवट के 19 वर्षीय पुत्र गौरव केवट ने सोमवार की देर रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली। रात में गौरव को बुलाने उसका छोटा भाई कमरे में गया, तो वह शोर मचाने लगा। शोर सुनकर परिजन पहुंचे। आनन फानन में गौरव को अस्पताल ले जाया गया। वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के वक्त गौरव के माता-पिता व एक छोटा भाई गांव गए हुए थे। सूचना पाकर सुदामडीह पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों का सौंप दिया। गौरव का अंतिम संस्कार सुदामडीह दामोदर नदी घाट पर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...