धनबाद, मई 6 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता झरिया में आउटसोर्सिंग कंपनियों को खनन के लिए लाखों पेड़ों की कुर्बानी दे दी गई। इन जंगलों के बीच छिपकर रहने वाला देश का राष्ट्रीय पक्षी मोर जंगलों से निकल कर अब आबादी के बीच पहुंच जा रहा है। एक ऐसा ही मामला झरिया के सुदामडीह में आया है, जहां सड़क पर मोर को भटकता हुआ देख एक युवक ने इसे पकड़ कर सुदामडीह थाना को सौंप दिया। सुदामडीह थाने की सूचना पर वन विभाग ने इसे अपने कब्जे में लेकर जंगल में छोड़ दिया। धनबाद के टुंडी-तोपचांची इलाके के जंगलों में कई मोर मौजूद हैं, लेकिन शहरी क्षेत्र में मोर के निकलने की घटना पहली बार देखने को मिली। सुदामडीह में भटकते हुए मोर की सूचना पर थाना की टीम ने उसे अपने कब्जे ले लिया। कोयरीबांध के रहनेवाले एनिमल रेस्क्यू एक्सपर्ट मंतोष स्वर्णकार को थाना बुलाकर उसे मोर को सौंपते ह...