धनबाद, दिसम्बर 27 -- भौरा/चासनाला, प्रतिनिधि। सुदामडीह रिवर साइड में पिछले आठ वर्षों से बंद बीसीसीएल अस्पताल का शुक्रवार को मुख्य अतिथि सहायक महाप्रबंधक सुशील कुमार, बीसीसीएल कल्याण बोर्ड सदस्य निताई महतो ने फीता काटकर उद्‌घाटन किया। इस दौरान दर्जनों लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई। एजीएम सुशील कुमार ने कहा कि आठ वर्षों से यह डिस्पेंसरी बंद थी, जो आज चालू हो गया है। उन्होंने कहा उक्त डिस्पेंडरी पूर्ण रूप से अभी चालू नहीं हो रही हैं। अभी यहां पारा मेडिकल स्टाफ, फार्मासिस्ट व नर्स आदि की कमी है। इसके लिए कोयला भवन में होनी वाली बैठक में इन सभी मुद्दों को उठाया जाएगा। बीसीसीएल कल्याण बोर्ड सदस्य निताई महतो ने कहा कि साल 1984 में अस्पताल का उद्‌घाटन बीसीसीएल के निर्देशक जेडी राय ने किया था। भवन जर्जर होने के कारण साल 2017 में अस्पताल को बंद ...