धनबाद, जुलाई 22 -- चासनाला, प्रतिनिधि। सुदामडीह पुलिस ने नगीना बाजार के समीप दिलीप ज्वेलर्स से 17 जुलाई को हुई लाखों की चोरी मामले का उद्भेदन करने का दावा किया है। इस मामले में पुलिस ने छह युवकों को चोरी में प्रयुक्त हथियार व सामान के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। सुदामडीह थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सिन्दरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने कहा कि दिलीप ज्वेलर्स की दुकान एसबेस्टस शीट तोड़ कर ज्वेलरी एवं सीसीटीवी मॉनीटर चोरी कर लेने के आरोप में कांड सख्या 61/25 अकित कराया गया था। यहां कांड के वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त छह अपराधियों जिसमे नुनुडीह बस्ती नीचे धौड़ा निवासी 19 वर्षीय ओमप्रकाश भुइयां उर्फ उस्ताद, नुनुडीह काली मंदिर समीप निवासी 18 वर्षीय श्रवण कुमार, नुनुडीह बस्ती निवासी 19 वर्षीय रा...