धनबाद, अक्टूबर 31 -- चासनाला, प्रतिनिधि। सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनुडीह डंगालधौड़ा स्थित बंद दो आवासों का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात सहित दस लाख की संपति अपराधी चुरा ले गए। गृहस्वामी छठ मनाने गए हुए थे। पड़ोसियों ने घटना की सूचना दूरभाष पर गृहस्वामी को दी। सूचना मिलते ही सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से एक पेंचकस और टूटे हुए ताला जब्त किया। घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है। जानकारी के अनुसार डंगालधौड़ा निवासी रमेश केसरी 26 अक्टूबर को सपरिवार छठ पर्व मनाने बरवड्डा अपने पैतृक घर गए हुए थे। रमेश आनन-फानन में पत्नी ज्योति व बच्चों के साथ डंगालधौड़ा पहुंचे। देखा कि घर के मुख्य गेट सहित चार ताला तोड़ घर में प्रवेश किया और अलमीरा व बक्शा को खोल सारा सामान बिखरा पड़ा है। रमेश की पत्नी ज्योति ने बताया कि हमने घर की मरम्मत करवाने के लिए...