पटना, अगस्त 25 -- भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने जस्टिस सुदर्शन रेड्डी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने को लेकर विपक्ष पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि जस्टिस रेड्डी के 2011 के सलवा जिलों के मामले के फैसले ने माओवादी और नक्सली गतिविधियों को नियंत्रित करने में कठिनाई पैदा की थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की इस पर की गई टिप्पणी पूरी तरह उचित थी। सांसद ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि इस निर्णय से जस्टिस रेड्डी की माओवादी और नक्सलवाद के प्रति दृष्टिकोण और झुकाव स्पष्ट होता है। भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ और अन्य प्रभावित राज्यों में विशेष सुरक्षा बल का उपयोग कर माओवादी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया, जिससे कई माओवादी गढ़ नष्ट हुए। यह राष्ट्रीय विषय है और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार...