अररिया, अप्रैल 27 -- राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान, शिव पार्वती व महाकाल अघोरी झांकी रहा आकर्षण का केन्द्र एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम, जय श्री राम, जय हनुमान का जयघोष से माहौल भक्तिमय कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि ऐतिहासिक मंदिर सुंदर नाथ धाम सुंदरी से शनिवार को भव्य श्रीराम शोभा यात्रा निकाली गयी। पूजा-अर्चना के बाद शिव मंदिर से निकली राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान, शिव पार्वती व महाकाल अघोरी झांकी मुख्य सड़क होते हुए सुंदरी चौक पहुंची। यहां से चैता, रजोला होते हुए पुन: शिव मंदिर पहुंची। कार्यक्रम के समापन के बाद महाप्रसाद वितरित की गई। शोभा यात्रा के दौरान एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम, जय श्री राम, जय हनुमान आदि के नारे से गुंजायमान होता रहा। रास्ते में जगह जगह अधोर नृत्य आकर्षक का केन्द्र बना रहा। शोभा यात्रा को देखने के लिए लोग अपने ...