अररिया, मार्च 2 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि महाशिवरात्रि के चौथे दिन शनिवार को प्रखंड के ऐतिहासिक मंदिर शिव मंदिर सुंदर नाथ धाम सुंदरी में जलाभिषेक, दर्शन व पूजन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अररिया, किशनगंज, पूर्णियां जिला सहित काफी संख्या में नेपाल के श्रद्धालु भी मंदिर पहंुचे थे। शाम तक पूजा अर्चना का क्रम जारी रहा। श्रद्धालु शिव गंगा में जल भर बेरिकेटिंग में प्रवेश कर पूरब, दक्षिणी, पश्चिम महाड़ होते हुए मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर के सिढ़ी पर चढ़ते हुए गर्भगृह में प्रवेश किए। शिव भक्तों ने गर्भगृह स्थित शिवलिंग पर फुल, जल, बेलपत्र, धथुर सहित जलाभिषेक कर सुख, समृद्धि व निरोग रहने के लिए प्रर्थाना किए। इस दौरान शिव भक्तों ने हर हर महादेव, बम बम भोले, जय शिव शंभू आदि के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा। चारों ओर माहौल शिवमय...