पलामू, जुलाई 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला मुख्यालय सिटी सह मेदिनीनगर नगर निगम के वार्ड-8 के अंतर्गत सुदना पीपल पेड़ से राजेंद्र नगर होते हुए बाईपास निकलने वाली सड़क की हालत जर्जर हो गया है। सड़क के बीचो-बीच बनी नाली के ढक्कन टूट गया है जिसके कारण हर दिन छोटी गाड़ियां नाली में फंस रही है। मोहल्लेवासी परेशान हैं। सुदना और बाईपास को जोड़ने वाली सबसे छोटी रास्ता होने के कारण गाड़ियों की आवाजाही अधिक होती है। लेकिन ढक्कन टूटने के कारण दुर्गंध और दुर्घटना के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। गायत्री मंदिर के पास सड़क पर पानी जमा रहने से आए दिन दुर्घटना हो रही है। कमोबेस यही स्थिति मेदिनीनगर शहर के अधिकांश मोहल्ले की है। पलामू जिले के अन्य शहर यथा विश्रामपुर, हरिहरगंज, हुसैनाबाद, छतरपुर के अलावा अन्य कस्बे और गांव में भी यही स्थिति ह...