पलामू, अक्टूबर 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के सुदना पूर्वी मोहल्ल स्थित प्राचीन देवी मंडप परिसर में ट्रस्ट के सदस्यों व श्रद्धालुओं की मंगलवार को बैठक कर 11वां श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ की रूपरेखा तैयार की गई। अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष राजा पाठक ने की। समिति पिछले दस वर्षों से माघ मास में महायज्ञ का आयोजन करती आ रही है। समिति ने 11वां अधिवेशन सुदना स्थित तुलसी मानस मंदिर परिसर में आयोजित करने का निर्णय लिया है। 24 जनवरी 2026 को कलश यात्रा निकाली जाएगी‌ जबकि 25 जनवरी से 31 जनवरी तक विद्वान कथावाचक श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का अमृतपान कराएंगे। एक फरवरी को हवन के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी। महायज्ञ को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति भी गठित की गई। सर्वसम्मति से रामाकांत पांडेय को अध्यक्ष चुना गया, जबकि अन्य पदों प...