पलामू, अगस्त 7 -- मेदिनीनगर। शहर के सुदना गायत्री मंदिर रोड स्थित प्राचीन देवी मंडप से बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु ने भाग लिया। कलश यात्रा देवी मंडप से प्रारंभ होकर जेलहाता चौक, बस स्टैंड रोड, छह मुहान, जिला स्कूल चौक, हीरा मंदिर रोड और शिवाला रोड होते हुए कोयल नदी तट पहुंची। पूजा के बाद कलश में जल भरकर श्रद्धालु देवी मंडप लौटे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना और जलाभिषेक किया गया। अनुष्ठान संजीव मिश्रा ने संपन्न कराया। अभिमन्यु ओझा, अजय दुबे, नवल तिवारी, सुधीर सोनी, राजीव रंजन पांडेय, मनीषा सोनी, शोभा तिवारी आदि कलश यात्रा में शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...