सुल्तानपुर, मई 2 -- गोसाईगंज,संवाददाता। सुदनापुर बाजार में गुरुवार की शाम को दबंगों ने रिश्तेदारी आए युवक के ऊपर बेल्ट और डंडे से हमला बोल दिया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है। महरुआ थाना क्षेत्र के दुधौरा निवासी अरुण वर्मा अपने दो रिश्तेदारों के साथ गोसाईगंज के कटघरा गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। शाम के समय वह सुदनापुर बाजार में कुछ खाने-पीने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान बाइक सवार तीन-चार अज्ञात युवक वहां पहुंचे और अचानक उस पर हमला कर दिया। बाजार में मौजूद लोगों के पहुंचने से पहले ही हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना मिलने पर 112 पुलिस के साथ स्थानीय थाने की टीम भी पहुंची। पीड़ित से पूछताछ करने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्...